तेज रफ्तार गाड़ी के टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति की हुई मौत


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के आरा बक्सर फोरलेन पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के दल सागर गांव के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी के टक्कर से स्कूटी सवार राजकुमार उर्फ राजू चौबे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय राजकुमार चौबे स्कूटी से किसी काम से दलसागर के पास फोरलेन किनारे जा रहे थे.तभी तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया.टक्कर इतना जोरदार था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए.
जिसमें यह गंभीर से घायल होकर बेहोश हो गए. गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला. रोड पर अफरा तफरी मच गया लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकुमार चौबे गुजरात से नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद अपने गांव लौटे थे. नया स्टार्टअप शुरू कर रहे थे. हाइवे किनारे हरिकिशुनपुर मोड़ के पास उनका निर्माणाधीन शोरूम था.
इस घटना से आहत परिजनों में चीख पुकार मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि फोरलेन पर सर्विस रोड नहीं है. मुख्य मार्ग से ही लोगों का आना-जाना है. जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है. पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.







