अचानक क्यों बीमार हो गयी स्कूल की छात्राएं,जांच में लगा स्वास्थ्य विभाग




नेशनल आवाज़/बक्सर :- डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव के उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय में चेतना सत्र के समय अचानक कई छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गयी.एक के बाद छात्रा के बेहोश होने एवं पेट दर्द से स्कूल में अफरा तफरी मच गया.घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की भींड़ इक्ठ्ठा हो गयी.
बीमार पड़ी सभी छात्राएं नौवीं कक्षा की हैं.जिसमें नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, सुमन कुमारी, सुमंती कुमारी, ज्योति कुमारी और निशा कुमारी शामिल हैं. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टर बिरेन्द्र राम ने बताया कि सभी छात्राओं को तेज सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत थी.स्थिति चिंताजनक नहीं है.जांच के बाद ही बीमारी की असली वजह का पता चल सकेगा.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईश्वरचंद प्रसाद ने बताया कि चेतना सत्र खत्म होते ही कई छात्राएं पेट और सिर दर्द की शिकायत करने लगीं. शिक्षक नवनीत श्रीवास्तव, रविकांत अतुल्य और सीके पांडेय की मदद से सभी छात्राओं को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल और स्थानीय क्लिनिक में भेजा गया.
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार भी अस्पताल पहुंचकर छात्राओं की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एक एंबुलेंस चालक की लापरवाही पर एसडीएम नाराज हो गए. मौके पर मौजूद डीएस को कार्रवाई का निर्देश दिया. विद्यालय में अचानक हुई इस घटना के बाद भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.