आखिर किशोर ने आत्महत्या क्यों किया ? पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव में मंगलवार की सुबह एक 12 वर्षीय किशोर का शव एक बगीचे में पेड़ से लटका हुआ देखा गया. जिसकी पहचान बाबूलाल गोंड के पुत्र अशोक गोंड के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 3:00 बजे अपने घर से खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक वह घर वापस नहीं आया.
गांव में भी काफी खोजबीन की गई. कहीं उसका पता नहीं चला.गांव में आयोजित शादी समारोह में भी माइक से उसके गुम होने की जानकारी दी गई.फिर भी उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की अहले सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए बगीचे की तरफ गए तो उस किशोर का शव पेड़ से लटका देखा. जिस बात की चर्चा होते ही वहां सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.परिजनों में भी चीख पुकार मच गया.लोग इस घटना को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आखिर 12 साल का बच्चा आत्महत्या कैसे कर सकता है ? परिजनों का कहना है कि घर में ऐसी कोई स्थिति नहीं थी जिससे अशोक आत्महत्या जैसी हरकत कर सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकता है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

