पति के सामने ही जिंदा जली पत्नी अयोध्या से दर्शन कर लौटते वक्त हुआ हादसा
नेशनल आवाज़/ सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा बगही प्राथमिक विद्यालय के सामने एनएच पर शनिवार की अहले सुबह अयोध्या से दर्शन कर घर लौट रहे दंपति की कार में आग लगने से पति के सामने ही पत्नी जलकर मौत का शिकार हो गई. इसमें पति आंशिक रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अवतार नगर थाना क्षेत्र के पकौलिया गोराईपुर निवासी दीपक कुमार राय अपने ससुराल गड़खा से पत्नी सोनी कुमारी को लेकर कार से अयोध्या दर्शन के लिए गया था. जहां से लौटने के दौरान तरैया के पोखरेड़ा बगही गांव के पास गाड़ी के पहुंचते ही इसमें अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई.
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक इस कार में ही इसकी पत्नी धू-धू कर जलकर मौत के शिकार हो गई. यह कार दीपक ही चल रहा था. उसकी पत्नी पीछे वाली सीट पर बैठी थी. आग लगने के बाद दीपक अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में लगा तब तक दरवाजा पूरी तरह से लॉक हो जाने से महिला जिंदा जल गई. घटना के बाद यह खबर आग की तरफ फैलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई.अंदर देखा तो महिला का सिर्फ कंकाल बचा था.यह दिल दहला देने वाली घटना से लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया.