politics
किसानों की समस्या के लिए उठायेंगे आवाज : भीम राम


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव में सरगर्मी तेज होते ही प्रत्याशी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. चुनावी दौरे पर क्षेत्र के सर्वजन सनातन पार्टी के प्रत्याशी भीम राम ने खरहना, धनसोई, सिसौंधा, अमरपुर, बन्नी गांव में पहुंचकर लोगों से संवाद कर समस्याओं को सुना.जगह-जगह गांवो में कार्यकर्ताओं ने इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
इन्होंने आम जनों से कहा कि यहां के किसान काफी बदहाल है. समय पर धान की खरीद नहीं होती है, न उचित दाम मिलता है. हम किसानों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे.सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर अभियान चलाया है फिर भी इसका असर गांव में नहीं दिख रहा है.नल जल अभियान भी फेल है. इसलिए आप सभी इस बार भूल ना करें. अपने हक और अधिकार के लिए हमें वोट करें .






