सर्प दंश से महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव में सर्प दंश से 22 वर्षीय महिला गंगा कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमृत प्रजापति की पत्नी गंगा कुमारी रविवार की देर शाम घर में कोई आवश्यक सामान लेने के लिए अंदर गई थी. तभी पहले से छिपा हुआ जहरीला सर्प ने इन्हें डंक मार दिया.
इसके दंश से इनके शरीर से खून निकल पड़ा .बाहर निकलकर महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी.इसके कुछ ही समय बाद इसकी तबियत खराब होने लगी. जिसे बेहोशी के हाल में तत्काल इसे इलाज के लिए लोग बक्सर सदर अस्पताल जा रहे थे. तब तक बीच रास्ते में ही इसकी मौत हो गई.
घर के परिजनों ने बताया कि महिला के बताए अनुसार वह कोबरा सांप था. जिसके दंश करने से महज एक घण्टे के अंदर ही इसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही उनके घर पर पहुंचे शिक्षक सह समाज सेवी मंतोष कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने गहरी दुख संवेदना प्रकट की.
विदित हो कि इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में सर्प दंश से कई लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने आम जनों से अपील किया है कि जहरीले सर्प के काटने पर पहले उसे अस्पताल पहुंचाये. राजपुर सीएचसी केंद्र में भी इसकी दवा उपलब्ध है.समय रहते पहुंचने पर उसका उपचार संभव है.