जीविका से जुड़कर महिलायें बन रही आत्म निर्भर : डीडीसी
जीविका के रोजगार मेला में 25 युवकों को मिला नियुक्ति पत्र
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को जीविका के तरफ से एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.जिसकी अध्यक्षता बीपीएम राकेश कुमार एवं संचालन जॉब मैनेजर भोलानाथ पांडेय, बीआरपी अरिंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों के स्वागत में जीविका दीदी रीना कुमारी, बबिता कुमारी, रेखा कुमारी, दुर्गा कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मेले में शिव शक्ति, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अलावा सभी 14 कंपनियों ने इसमें हिस्सेदारी किया. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे सैकड़ो युवाओं ने अपना पंजीयन कराया. जिसमें से कंपनियों के माध्यम से ऑन द स्पॉट इंटरव्यू लेकर लगभग 25 युवाओं को रोजगार के लिए चयन किया गया.
जिसे डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल ने अपने हाथों नियुक्ति पत्र दिया.ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक चन्दन कुमार सुमन ने कहा कि आज जीविका से जुड़कर महिलायें आगे बढ़ रही है.रोजगार से जुड़कर युवा आज भी अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते है.उपकार जीविका समूह की अध्यक्ष महिला माधुरी देवी ने कहा कि समूह में जुड़ी महिलाओं को रोजगार के लिए समय-समय पर ऋण दिया जा रहा है.ग्रामीण महिलाओं को बकरी पालन,मुर्गी पालन के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है.मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि सरकार के योजनाओं को गांव तक पहुंचाने में जीविका समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है.
डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि आज रोजगार देने के लिए जीविका ने कैंप लगाकर अच्छी पहल की है.आज लाखों का ट्रांजेशकन जीविका से जुड़े लोगों का हो रहा है.किसी भी रोजगार के लिए इसके माध्यम से ऋण मिल रहा है.राजपुर को बढ़ाने में जीविका की विशेष भूमिका है.कुछ बच्चियों ने कहा कि जीविका से जुड़कर देश के कई हिस्सों में जाकर रोजगार कर अपने परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर किया है.बच्चों को पढ़ाई एवं खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें. सामाजिक जीवन से जुड़े संस्कार को भी देना जरूर है.आज मोबाइल युग में बच्चों पर ध्यान नहीं देने से उसका भटकाव हो रहा है.जिसके लिए बच्चों के माता पिता को ध्यान देने की जरूरत है.
25 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
अप्पू कुमार, राजन कुमार, शिवम कुमार, सत्येंद्र कुमार पाल, संतोष कुमार, मंतोष कुमार सिंह, अजीत पासवान ,पलटू पासवान, जितेंद्र कुमार ,दिनेश कुमार ,गुड्डू कुमार ,विकास कुमार, सोनू कुमार राम, नीतीश कुमार सहित 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर इन्होंने नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़कर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करें. इस कार्यक्रम में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर, बीपीआरओ ममता कुमारी, राजस्व पदाधिकारी श्रुतिराज,जीविका एमआरपी मनीषा कुमारी, पिंकी कुमारी, एलएचएस पवन कुमार, कुंदन कुमार, अजीत पासवान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.