राजपुर में हेलीपैड एवं पथ निर्माण का युद्ध स्तर पर चल रहा काम,युवाओं को मिलेगा खेल मैदान



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर में सीएम के आगमन को लेकर देवढिया पंचायत के विशाल सैंथू पोखरा के बगल में सीएम के उड़नखटोला की सफल लैंडिंग के लिए युद्ध स्तर पर हेलिपैड का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी तैयारी को लेकर डीएम विद्यानंद सिंह,डीडीसी आकाश चौधरी,एसडीएम अविनाश कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

हेलिपैड से जमौली गेट होकर चौसा कोचस मुख्य पथ के रास्ते मध्य विद्यालय परिसर तक सड़क मार्ग से सीएम के काफिले को पहुंचने के लिए लगभग चार किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.रोड के किनारे लगे सभी झाड़ियों की साफ सफाई करायी गयी है. सीएम की नजर जिधर पड़े उधर सब कुछ सुंदर व आकर्षक लगे.

इसे लेकर प्रशासन द्वारा विशेष ख्याल रखा जा रहा है.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेने के साथ अधिकारियों को फीडबैक भी देते देखे जा रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम में तैयारी में कहीं कोई कमी न रह जाये इसको लेकर मंथन किया जा रहा है. दिन तो दूर रात में भी वरीय पदाधिकारी राजपुर में कैंप कर कार्यों को अंतिम रूप देने में जी जान से लगे हैं. खास बात यह है कि क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए सौगात देते हुए खेल मैदान का भी उद्घाटन कर सीएम युवाओं को समर्पित करेंगे.हेलीपैड के बगल में इसका रंग रोगन कर चमकाया गया है.इस मौके पर निदेशक अरबिंद सिंह,पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर,सीओ डॉ शोभा कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.