कार्य योजना का बोर्ड लगाकर नहीं हुआ काम, विधायक ने जनता को ठगने का किया काम : अभिमन्यु सिंह



नेशनल आवाज़/बक्सर :- बसपा जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता किया गया.जिसमें बसपा से विधानसभा प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह ने क्षेत्र की जनता को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामना दिया. इन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यहां के विधायक ने लोगों को ठगने का काम किया है. अब जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है.रोइनिभान गांव का जिक्र करते हुए कहा कि इस गांव में एक जर्जर सड़क है.जहां माननीय विधायक ने कार्य योजना का बोर्ड तो लगा दिया.
लेकिन आज तक काम नहीं हुआ.इन्होंने जनता को ठगने का काम किया है.यह लाखों रुपए का बजट है.लेकिन इस पर प्राक्कलित राशि भी अंकित नहीं है.इस सड़क पर 25% तक भी कोई काम नहीं हुआ है. इस तरह के कई काम है. जहां बोर्ड तो लगा पैसा भी निकाल लिया गया काम नहीं हुआ. इस क्षेत्र की मुस्लिम समुदाय ने उनको आशीर्वाद देने का काम किया था.उन्हें भी ठगने का काम किया गया है.बक्सर के मस्जिद के पास सामुदायिक भवन बनाना था. लेकिन यह मस्जिद के अंदर ही यह भवन बनाने की मांग पर अड़े हुए है.
जबकि कई बार इस समुदाय के लोगों ने मांग किया की मस्जिद के बगल में खाली जमीन है. फिर भी इस पर कोई समझौता नहीं कर रहे हैं. कई ऐसी योजना है जिस योजना मद में काम तो नहीं हुआ राशि की निकासी कर ली गई है. जिसका सही तरीके से जांच होना चाहिए. इन पर आवश्यक कार्रवाई होना चाहिए.जो मुस्लिम समाज इनका हमेशा वोट देने का काम किया है.उनको ठगने का काम किया है. यह बार-बार कहते हैं कि 24 घंटा सातों दिन जनता के प्रति सेवा में रहते हैं.
लेकिन यह सच्चाई है कि यह जनता के साथ सिर्फ धोखा करते हैं.इस बार किसी के बहकावे में नहीं आना है.ठगने वालों से दूर रहना है. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कहता है कि हम जनता की सेवा में 24 घंटा उपलब्ध रहेंगे.सचाई है कि शाम के सात बजे के बाद मस्त हो जाते हैं.अगर रात को 8:00 बजे किसी को कोई परेशानी हो तो उनका तकलीफ सुनने वाले नहीं है.एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि माननीय महोदय मरीन ड्राइव बनाने की बात करते हैं. जो उनके क्षेत्र में गांव आता है.
गांव को जोड़ने वाली सड़कों का हाल खस्ता है. सभी गड्ढे में तब्दील है.जिस पर पूरा पानी भरा हुआ है.छात्रों के हित की बात नहीं करते.आज शिक्षा की स्थिति दयनीय है. इस पर इन्होंने कभी विचार नहीं किया. इस मौके पर बसपा जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम , मतीउर रहमान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.