धूमधाम से मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस, मानवता को जीवित रखना विषय पर की गयी विचार गोष्ठी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के रेड क्रॉस परिसर में विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने झंडातोलन कर रेड क्रॉस के संस्थापक डोनाल्ड हेनरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.
इस अवसर पर रक्तदान शिविर, पैथो जाँच कैम्प एंव टीकाकरण का उदघाटन फीता काटकर डीएम द्वारा किया गया.सोसाईटी के चेयरमैन एवं सचिव ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.विश्व रेड क्रॉस दिवस 2025 की आधिकारिक थीम “मानवता को जीवित रखना” (Keeping Humanity Alive).रेड क्रॉस सोसाईटी में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में लोगो के द्वारा अपना-अपना सुझाव रखा गया.डीएम ने रेड क्रॉस के कार्यों से अवगत कराते हुए आपदा के क्षेत्रों में एवं ब्लड बैंक के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करने हेतु रेड क्रॉस के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया.