खेल दिवस के पहले दिन पहलवानों ने दिखाया दम,डीएम ने किया उत्साहवर्धन



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग एवं जिला प्रशासन बक्सर की ओर से शुक्रवार को कला भवन बक्सर में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. यह दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है. इस वर्ष का थीम “एक घंटा खेल के मैदान में” है, जो समाज को एकजुट करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश देता है.

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी और अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद जूडो खिलाड़ियों ने पिरामिड बनाकर झंडा फहराया. इसके पश्चात डीएम ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती मुकाबलों की शुरुआत कराई.
कुश्ती का आयोजन तीन वर्गों में हुआ. 50-60 किलोग्राम वर्ग में कुश जी ने स्वर्ण और रूद्र दुबे ने रजत पदक जीता. 60-70 किलोग्राम वर्ग में चंद्रशेखर यादव को स्वर्ण व धीरज कुमार को रजत मिला. वहीं 70-80 किलोग्राम वर्ग में दीपक कुमार ने स्वर्ण और वीर बहादुर ने रजत पदक प्राप्त किया. विजेताओं को 2000 रुपये और उपविजेताओं को 1000 रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.