आपके वोट से बदलेगी तस्वीर :भीम राम

 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही क्षेत्र के देवढ़िया ,खीरी, खरीका , सोनी ,नागपुर, पीपरा,अकबरपुर सहित विभिन्न गांव में पहुंचे सर्वजन सनातन पार्टी के प्रत्याशी भीम राम ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि आपके वोट से ही राजपुर की तस्वीर बदल सकती है. आप अपने ताकत को पहचानिए और आने वाले आगामी चुनाव के दिन आप सभी अपने मतदान का सही उपयोग करें.
मैं आप लोगों के बीच का रहने वाला सिपाही हूं. सदैव आप सब के सुख दुख में दुख में रहकर आप की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर हूं .अगर आप एक बार मुझे मौका देते हैं तो निश्चित तौर पर आप लोगों की जो समस्याएं हैं. उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा. खास तौर पर किसान और मजदूरों की समस्याओं को लेकर मैं सरकार से मांग करूंगा. इनके साथ सोनू सिंह, अमित सिंह ,संदीप राय, गोविंद कुमार ,सिपाही यादव , अनुज राम, सद्दाम सांई, दया यादव ,फारूक साईं, प्रमोद राम ,धर्मेंद्र राजभर के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.






