politics
आपके वोट से बदलेगी राजपुर की तस्वीर : विश्वनाथ राम


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही विधायक सह प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने क्षेत्र के खीरी, खरीका ,सोनी ,नागपुर, पीपरा, कठजा, कजरिया में जनता से स्नेहपूर्ण संवाद और आत्मीय भेंट कर पंजा छाप पर मतदान करने का आग्रह किया.
इन्होंने कहा कि हमें अटूट विश्वास है कि इस बार भी जनता का आशीर्वाद और समर्थन हमें प्राप्त होगा. ताकि 3 वर्षों के अल्प कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए उन्हें हम पूरा कर सकें.आम जनों से अपील करते हुए कहा कि आपके वोट से ही राजपुर की तस्वीर बदल सकती है. आप अपने ताकत को पहचानिए और आने वाले आगामी चुनाव के दिन आप सभी अपने मतदान का सही उपयोग करें.






