यूथ एंड इको क्लब ने पौधा रोपण एवं सफाई से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,पौधों को लिया गोद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय में इको क्लब के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को लेकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं सफाई का संदेश दिया है. साथ ही विद्यालय परिसर में लगने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए इन छात्रों ने गोद भी लिया. इन छात्रों के हौसला अफजाई के लिए प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इको क्लब स्कूल परिसर में साफ सफाई करके स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए संदेश देने का काम करता है.
इनके नेतृत्व में विद्यालय परिसर में आने वाले दिनों में और भी पौधारोपण किया जाएगा जो पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभकारी होगा. इसके अलावा इस क्लब के सदस्य घर-घर जाकर अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे. सरकार के तरफ से विद्यार्थियों में पर्यावरण सुरक्षा के बारे में समझ विकसित करने के लिए यूथ एंड इको क्लब मंच का गठन किया गया है.यह सामाजिक जागरूकता पैदा करने के साथ स्वयं भी इस पर पहल करेंगे. छात्रों ने संकल्प लिया कि विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को भी संचालन करने में मदद करेंगे. इस मौके पर गीता कुमारी, शिव कुमारी, मुकेश राम, मोहम्मद गुफरान ,राकेश कुमार, मोहम्मद शमशाद, सुरेंद्र राम, अजय कुमार, त्रिवेणी तिवारी, संतोष पांडेय, मोहम्मद इम्तियाज के अलावा अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे.