जिप सदस्य ने पति पर अवैध राशि की वसूली का लगाया आरोप ,योजनाओं में गड़बड़ी की उठायी मांग
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ब्रम्हपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से निर्वाचित सदस्या सहाना खातून ने लिखित रूप से प्रतिवेदित किया है कि उनके पति मो0 मृतुजा अंसारी, ग्राम+पोस्ट-रघुनाथपुर, थाना-ब्रह्मपुर, के द्वारा अपने आप को पार्षद प्रतिनिधि बता कर लोगों में भ्रम पैदा करते हुए विभिन्न तरीके से अवैध राशि की वसूली की जा रही है.
यहाँ तक की योजना का भी बंदरबाँट किया जा रहा है.जिसकी कोई भी औपचारिक या अनौपचारिक सहमति जिला परिषद सदस्या को नहीं है.उनके लेटर पैड पर भी मो0 मृतुजा अंसारी अपना मोबाईल नम्बर अंकित करवा लिया गया है.जिस मामले में अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बलिराम प्रसाद ने मो0 मृतुजा अंसारी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आदर्श नगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया है. इस मामले को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.