आशीष राय बने चौसा व्यापार मंडल के निर्विरोध अध्यक्ष
नेशनल आवाज़/चौसा :- प्रखंड व्यापार मंडल चुनाव का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया. चौसा व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्य के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया एक और दो दिसंबर को हुआ था. नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की संविक्षा चार दिसंबर को हुई. जिसमें सभी के नामांकन वैध पाये गए थे. नाम वापसी के दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिए जाने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर दिया. इसे लेकर अध्यक्ष पद के लिए एक तथा सदस्य पद के लिए सात लोगों ने नामजदगी के पर्चे भरे थे.
इस प्रकार रामपुर पैक्स अध्यक्ष आशीष राय को निर्विरोध व्यापार मंडल का अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया गया.निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर मात्र एक उम्मीदवार आशीष राय तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य ( सामान्य ) प्रथम वर्ग में शशि भूषण राय, उमेश कुमार चौबे, मनोज कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, अनुसूचित जाति वर्ग में हिरामन कुमार तथा इसी प्रकार प्रबंध कार्यकारिणी (सामान्य) सदस्य द्वितीय वर्ग में शालिक उपाध्याय व सामान्य महिला के चिंता देवी ने नामांकन पत्र भरा था. चौसा प्रखंड व्यापार मंडल का चुनाव निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया . गुरूवार को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा व्यापार मंडल का निर्विरोध चुनाव की घोषणा विधिवत करते हुए अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों को जीत कि प्रमाण पत्र दे दिया गया. जीत की घोषणा के बाद प्रखंड परिसर में मौजूद समर्थकों द्वारा विजयी अध्यक्ष व सदस्यों को फुल मालाओं से स्वागत कर जमकर अबीर – गुलाल उड़ाने लगे.