11 सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना






नेशनल आवाज़/चौसा :- एसटीपीएल थर्मल पावर प्लांट व प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ 11सूत्री मांगों को लेकर प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के बैनर तले चल रहा किसानों का आंदोलन सोमवार को 456वें दिन मकर संक्रान्ति के दिन भी जारी रहा. जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मण चौधरी तथा संचालन इंटक के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश सिंह यादव ने किया. मौजूद किसान वक्ताओं ने कहा कि आज सनातन धर्म का महापर्व मकर संक्राति के दिन तथा इस कड़कड़ाती ठंड मे हमलोग धरना पर बैठे है. जिला प्रशासन तथा STPL कंपनी के वरीय पदाधिकारी भ्रष्टाचार के पैसो से अपने अपने आवास मे मौज फरमा रहे है.
किसान गरीब मजदूर बेरोजगार युवा का कोई सुनने वाला नही है. STPL कंपनी द्वारा जबरदस्ती किसानों को आंदोलन तेज करने को मजबूर किया जा रहा है. 11 सुत्री मांग पर प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद मुख्य प्लांट गेट से धरना अपने पुराने धरनास्थल मुराबाबा के पास चला आया. परन्तु आज तक एक भी मांगों को पुरा नहीं किया जा सका. यहाँ के किसानो की बहुफसला,गंगा पंप नहर से सिंचित, दो स्टेट हाईवे के बिच स्थित सटे उपजाऊ कृषि भुमि, आवासीय, भुमि,एवं व्यवसायिक, भुमि का जबरन कब्जा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसके विरुद्ध दिनांक 17 अक्टूबर 2022 से ही शांतिपूर्ण धरना अनवरत जारी है.
प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर बेरोजगार नौजवानो द्वारा एक स्वर मे कहा कि जब तक हमलोगो कि विधि सम्मत मांगे मान नही ली जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना अनवरत जारी रहेगा. इस दौरान शिवजी तिवारी, रामअवध सिंह यादव, डाॅ विजय नारायण राय, रामाशंकर चौधरी, लालजी सिंह कुशवाहा, द्वरिका चौधरी, शिवभजन सिंह, नन्दलाल सिंह, सुरेश चौहान, रामप्यार सिंह, शिवमुरत राजभर,अबुलैस खॉ, जगदीश साह, चुनमुन साह, धुमा राजभर,गोरख नाथ पांडेय, जितेंद्र राय, कृष्ण मुरारी सिंह, दीनानाथ राजभर, दीनानाथ चौधरी, श्यामलाल चौधरी, रामजी राम, अनिल दुबे, नन्द कुमार शर्मा, बीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, भैरव राय, सीताराम गोंड, रामाकांत राजभर, गोविंद साह, केशव चौधरी, उपेंद्र पासवान, छेदी राजभर, नन्दकिशोर चौधरी आदि शामिल रहे.

