नेशनल आवाज़
राजपुर :-थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के महादलित बस्ती में सोमवार की दोपहर अचानक निकली चिंगारी से महादलित बस्ती में आग पकड़ लिया.आग की चपेट में आकर गांव के ही अनग्राहीत राम ,लाल जी राम, सुरेंद्र राम, विजय राम, प्रेमचंद राम ,दरोगा राम, चंदन राम का घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. जिसमें लालजी राम की एक भैंस भी पूरी तरह से झुलस गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तेज हवा चलने से सभी लोग अपने घर में सो रहे थे.
तभी निकली चिंगारी ने बस्ती के लालजी राम के झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया.तेज हवा होने से घर के बगल से गुजर रहे धारा प्रवाहित भी टूट गया. जिससे शॉर्ट सर्किट होते ही आसपास के अन्य झोपड़ियों में भी आग पकड़ लिया. आग की तेज लपटों को देख ग्रामीणों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुन बस्ती के सैकड़ों की तादाद में लोग बाहर निकल कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. सूचना पर राजपुर एवं चौसा थाने की दो फायर ब्रिगेड गाड़ी एवं कर्मी पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिए. लगभग दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक इन सभी के घर में रखा गया अनाज ,आवश्यक कीमती सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. कई लोगों के घर खाने के लिए भी अनाज नहीं है. ऐसे में समाजसेवियों ने सीओ सोहन राम से उचित मुआवजा राशि की मांग की है .