नेशनल आवाज़/ चौसा :- प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के बैनर तले चौसा में चल रहा किसानों का आंदोलन रविवार को 322वें दिन भी मुरा बाबा स्थान पर जारी रहा. धरना की अध्यक्षता शैलेश राय तथा संचालन शिवजी तिवारी ने किया.
धरना को संबोधित करते हुए किसान वक्ताओं ने कहा कि निर्माणाधीन 1320 थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण की जा रही भूमि का उचित मुआवजा समेत आठ-सूत्री मांगो़ को लेकर पिछले 17अक्टूबर से आंदोलन चल रहा है. रेल कॉरिडोर और वॉटर पाइपलाईन हेतू चिन्हित किसानों की भूमि का बगैर मुआवजा दिए ही उस पर निर्माण कार्य कराने का प्रयास कंपनी व प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.
कंपनी का प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए आर एंड आर पालिसी और सीएसआर फंड में भी पारदर्शिता नहीं दीख रहा है. जबतक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता तबतक चिन्हित भूमि पर कहीं भी काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. इस दौरान नरेंद्र तिवारी, जितेंद्र राय, लालजी चौधरी, राजेंद्र तिवारी, राम अवध सिंह यादव. खेदन चौधरी, मुन्ना ठाकुर, लेदा चौधरी, छेदी राजभर, खेदन चौधरी, ओमकार चौह आदि मौजूद रहे.