कार के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद तस्कर फरार






नेशनल आवाज़/बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बक्सर मुख्य पथ पर हादीपुर मिश्रवलिया दैतरा बाबा के पास एक कार से मुफस्सिल थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के शराब को बरामद किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गस्त पर निकली हुई थी. इसी दौरान एक कार में शराब की खेप लेकर तस्कर उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की सीमा में प्रवेश कर कहीं जा रहे थे.
पुलिस की गाड़ी देख तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर दैतरा बाबा के पास गाड़ी छोड़ फरार हो गए. लावारिस हालत में गाड़ी को देख पुलिस ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो गाड़ी से कार्टून में बंद लगभग 269 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शराब एवं कार को जप्त कर थाने ले आयी.थानाध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि गस्त के दौरान भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है. धंधा के उपयोग में लाई गई गाड़ी को भी जप्त की गई है. पकड़ी गयी गाड़ी के आधार पर शराब तस्कर की पहचान की जा रही है.शीघ्र ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इन्होंने बताया कि शराब बंदी अभियान के तहत यह अभियान लगातार जारी रहेगा. नदी घाटों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.