लाखों रुपये के प्रतिबंधित कफ सिरप को पुलिस ने किया जप्त,चालक गिरफ्तार






नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा यादव मोड़ पर बने चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम वाहन में लहसून-प्याज के बोरियों के बीच छिपाकर प्रतिबंधित कफ सिरप की 12,000 बोतलें जब्त की है. यूपी से लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर यूपी से बंगाल ले जाया जा रहा था. सिरप को बर्दवान तक पहुंचाने की योजना थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से योजना नाकाम हो गई. बताया जाता है नशे के सौदागरों के लिए भारी मात्रा में पकड़ी गई कफ सिरप की कीमत लाखों रुपये हो सकती है.
चौसा चेकपोस्ट पर नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका. जब वाहन की तलाशी ली तो लहसुन-प्याज की बोरियों के नीचे बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त फेंसिडिल सिरप बरामद हुई जो प्रतिबंधित है. पूछताछ में चालक सिरप की सही जानकारी देने में असमर्थ रहा, जिससे पुलिस को संदेह हुआ.उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह प्रतिबंधित कफ सिरप नशे के अवैध कारोबार में इस्तेमाल की जाती है.
पुलिस ने डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान यूपी के गाजीपुर जिले के नन्दगंज निवासी संदीप कुमार के रूप में की गई. एक टाटा डीसीएम नंबर UP 65 BT 7456 को जांच के दौरान रोका गया. जांच के दौरान टाटा डीसीएम में 70 बोरी लहसुन और 38 बोरी प्याज के बीच छिपाकर रखी गई 100 एमएल की कुल 12000 फेंसेडील कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं है. कुल जब्त मात्रा 1200 लीटर है.
चेकपोस्ट प्रभारी ने बताया कि भारी मात्रा में कफ सिरप बरामदगी के बाद सदर एसडीएम को सूचित किया गया और सदर कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में सिरप की गिनती की गई. ट्रक चालक संदीप कुमार (32 वर्ष), पिता विंददयाल बिंद, निवासी नंदगंज, जिला गाजीपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने प्रतिबंधित सिरप की डिलीवरी के स्थान का खुलासा नहीं किया. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बताया कि बिहार में नशे के खिलाफ अभियान तेज है. सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.