Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Politics

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से मिल रही गारंटी भारत बनेगा विकसित राष्ट्र :अश्वनी चौबे

डीलर की शिकायत पर बिफरे मंत्री अश्वनी चौबे, कार्रवाई करने का दिया निर्देश

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के कैथहरकला पंचायत के चौबे के परसिया गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें निर्धारित समय के अनुसार 12:30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों को लाइव संबोधित किया.इन्होंने ने कहा कि यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी है.बिना परेशानी के सभी को योजनाओं का लाभ मिलेगा.

संबोधित करते मंत्री

हर लाभार्थी तक योजनाओं को पहुँचाया जा रहा है.महिलाओं को आगे बढ़ाना है.देश मे कृषि के क्षेत्र में भी करने के लिए अपार संभावनाएं है.पढ़े लिखे युवा आगे आ रहे है.मोदी की गारंटी गाड़ी को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है.गांव के लोगों को आवास योजना,कृषि विकास योजना,केसीसी,उज्ज्वला योजना के अलावा अन्य योजनाओं का लाभ मिला है.जिससे लोगों में उत्साह है.विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के तहत 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है.सरकार की लगातार कोशिश है कि जहां यहाँ गाड़ी पहुंचे वहां हर लोगों को जरूर पहुंचना चाहिए.

ग्रामीणों की शिकायत सुनते अश्वनी चौबे 

हमारे प्रयास का गांव-गांव में असर दिख रहा है.जीवन जीने के लिए आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है.जिससे लोगों के जीवन को गारंटी मिल रही है.आयुष्मान आरोग्य केंद्र तक पहुंच कर लोग अपना स्वास्थ्य जांच करा रहे है.हम जनता के सेवक है.हमारी सरकार सेवक की सरकार है.गरीब, वंचित है उनके लिए मोदी पूछता है और पूजता भी है.देश का हर नागरिक,युवा एवं महिला पूजनीय है.लोगों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है.अगर विपक्षी लोगो ने ईमानदारी से किया होता वह मोदी की गारंटी से पहले ही हो जाता.गरीबों के चार करोड़ से अधिक घर बना है.जिनमें 70 प्रतिशत लाभार्थी महिला है.

 

मंत्री ने ग्रामीणों की सुनी बात 

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के कहा सभी की समस्या का समाधान होगा.इसी क्रम में ग्रामीणों से बात करने लगे.ग्रामीणों ने कहा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है.कई बार आवेदन किया.महिलाओं ने कहा गैस नहीं मिला है.महिला सीता ने कहा घर बना है.शौचालय नहीं बना है.एमपी ने सीधे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार से कहा जनता की समस्या को दूर करें. बीडीओ ने कहा अभी फिलहाल प्रोसेस में है.मिल जाएगा.शौचालय बनाने के लिए सन्देश दिया कि सभी लोग अपने घरों में शौचालय जरूर बनाये.

महिलाओं को गैस चूल्हा देते मंत्री

शपथ दिलाया कि सभी अपने घरों में शौचालय बनायेंगे.बीडीओ को निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर शौचालय की जानकारी देना सुनिश्चित करें.ग्रामीण महिला सीता पति देवी,प्रियंका देवी,सीमा देवी,इंदु देवी ने जन वितरण के सवाल पर डीलरों के खिलाफ जमकर विरोध जताते हुए कहा कि दस किलोग्राम अनाज में दो किलोग्राम अनाज कम हो जाता है.शिकायत पर भड़के मंत्री ने कहा सुधर जाओ नहीं तो जनता सुधार देगी.बिचौलिया पद्धति बंद कीजिए.कोई भी दोषी नहीं बचेगा.

मौके पर एमओ धर्मवीर भारती को बुलाकर तत्काल दोषी डीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा. बैंक प्रबंधक को सुझाव दिया कि किसानों को हर हाल में योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह,इंडियन ऑयल नोडल पदाधिकारी आलोक राज ,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ,

बैंक प्रबंधक सतीश कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष भोला सिंह, पूनम रविदास, किसान नेता मृत्युंजय सिंह, पिंटू सिंह , रानी चौबे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button