नेशनल आवाज़
बक्सर : जिले के एमपी हाई स्कूल में सोमवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु विभाग बिहार सरकार के तरफ से वन प्रक्षेत्र भोजपुर द्वारा 74 वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पौधारोपण कर किया.
तत्पश्चात वन विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व जीविका द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया.इन्होंने बताया कि जिले में तय लक्ष्य के प्रति सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है.आम जनों से अपील करते हुए कहा कि बदलते मौसम में जलवायु में हो रहे परिवर्तन से जनजीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. कभी बाढ़ तो कभी सूखा के साथ कई भीषण समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इन से बचने के लिए हम सभी को पौधारोपण करना जरूरी है.
इस अभियान में मीडिया, आमजन छात्र/छात्राओं की भूमिका भी अहम है. हम सभी को निरंतर वृक्षारोपण का कार्य करना चाहिए और वृक्षो को बचाने का अभियान भी चलाना चाहिए.
कार्यक्रम के अंत में लोगों को पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए शपथ दिलाया गया.इस मौके पर वनों के क्षेत्र अधिकारी, प्राचार्य एम पी हाई हाई स्कूल, वनरक्षी, स्कूल के छात्र छात्राएं एवं अन्य उपस्थित थे.वहीं राजपुर में भी बीडीओ इंदुवाला सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कर लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया गया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर धरती को बचाएं.