निःशुल्क जांच शिविर में रोगियों की हुई जाँच, बीमारी से बचाव का दिया गया सुझाव






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत पड़री सिमरी रोड स्थित दहीबर मोड़ के समीप रविवार को रश्मि मैटरनिटी एंड सर्जिकल क्लिनिक बक्सर द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.जिसमे अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ रश्मि रानी और डॉ पार्थ सारथी कुमार द्वारा लगभग 48 मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सलाह के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच किया गया.
पेट के दाहिने हिस्से में पंजर के नीचे दर्द हो तो न करें लापरवाही ले सकता है कैंसर का रूप : डॉ पार्थ सारथी
कुमार अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ पार्थ सारथी कुमार पूर्व वरीय चिकित्सक हिन्दू राव अस्पताल नई दिल्ली एवं एम्स ने बताया की दिल्ली और पटना जैसे जगहों पर कार्य करने के पश्चात बक्सर में अपना क्लिनिक यहाँ के लोगो की सेवा करने के उद्देश्य से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को सभी के लिए फ्री सेवा देने का संकल्प लिए है. वही गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य है.उन्होंने बताया की पित्त की थैली (गाल ब्लैडर) में स्टोन महिलाओं में ज्यादा कॉमन है.इसके आम लक्षण में पेट के दाहिने हिस्से में पंजर के नीचे दर्द होता है. यह दर्द गंभीर हो सकता है और पीठ या दाएं कंधे तक फ़ैल सकता है.रोगी को पेट में भारीपन, मतली और उल्टी हो सकता है.यदि पथरी पित्त नली में खिसकता है तो पीलिया या तेज बुखार हो सकता है. पित्त की थैली का कैंसर का कारण भी हो सकता है.इसलिए सही समय पर समुचित इलाज कराना चाहिए.
निःसंतान दम्पति न हो परेशान : डॉ रश्मि रानी
गंगा राम हॉस्पिटल न्यू दिल्ली की पूर्व वरीय चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस डीजिओ रश्मि रानी ने कहा की बक्सर मेरी जन्मभूमि है. अब इसको कर्मभूमि बनाने जा रही हूँ. मेरा मुख्य उद्देश्य यहाँ के लोगो की सेवा है यहाँ के लोगो और परिवार के सदस्यों की सलाह पर यहाँ अब समय देने का प्रयास कर रही हूँ. छोटे छोटे स्त्री रोग जैसे गर्भावस्था, निःसंतान, महावारी की समस्याएं आदि के लिए पटना और बनारस जाना पड़ता था.अब इससे यहाँ के लोगो को निजात दिलाने का भरसक पूरा प्रयास रहेगा.
शिविर में मझरिया, सोनवर्षा, दुल्हपुर, गड़नी, बालापुर समेत अनेको गॉव के लोग पहुंचे हुए थे. शिविर को सफल बनाने में ओमप्रकाश कुमार, उपेंद्र कुमार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, नर्सिंग स्टाफ पूजा पाल, पैथोलेब से निरंजन कुमार, वाशु कुमार के अलावा अन्य मौजूद रहे.

