Education
सिद्धनाथ साह कॉलेज में ऑन द स्पॉट नामांकन के लिए छात्रों की उमड़ी भींड़
9 अगस्त से होगा तीसरे राउंड में नामांकन






नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के बघेलवा गांव स्थित सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए ऑन द स्पॉट नामांकन चल रहा है. दूसरे चरण के लिए चल रहे नामांकन में सोमवार के दिन छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. आवश्यक कागजातों के साथ पहुंचे छात्रों का नामांकन किया गया. मंगलवार को भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

वही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तरफ से जारी पत्र के अनुसार तीसरे राउंड के लिए ऑन द स्पॉट नामांकन करने की सूचना दी गई है. इसके लिए आगामी 9 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक नामांकन होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के सचिव इंजीनियर जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि इस बार कला संकाय के लिए लगभग 450 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो गया है. कॉलेज को विस्तारित रूप देने के लिए आगे की प्रक्रिया जारी है.नामांकन के बाद शीघ्र ही कॉलेज में पढ़ाई शुरू की जाएगी. जिसके लिए विषयवार योग्य शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है.इस मौके पर प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह, गणेश गुप्ता के अलावा अन्य कॉलेज के कर्मी मौजूद रहे.

