ओवरलोड बालू लदे एक ट्रक को पुलिस ने किया जप्त खनन विभाग ने दो लाख 80 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर राजपुर बाजार के समीप से पुलिस ने ओवरलोड बालू लदे एक ट्रक को जप्त किया है. जिस पर खनन विभाग के तरफ से दो लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. खनन विभाग के तरफ से जारी निर्देश के बाद भी अभी रोड पर लगातार ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिचालन चोरी-छिपे जारी है. प्रतिदिन ओवरलोड ट्रकों के चलने से सासाराम बक्सर कोचस मुख्य पथ पर कई जगह पर छोटे बड़े गड्ढे बन गए हैं.जिस रास्ते से गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है.समकालीन अभियान के तहत राजपुर बाजार के पास थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में चलाए गए जांच के दौरान एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया है.
जब्त किए गए ट्रक पर विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.विदित हो कि पिछले वर्ष भी खनन विभाग के तरफ से ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया था.फिर भी चोरी-छिपे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन जारी है. इससे राजस्व का भी घाटा हो रहा है. चोरी-छिपे दलालों के माध्यम से इसकी खेप उत्तर प्रदेश में पहुंचाई जा रही है.रोहतास और औरंगाबाद से लेकर आ रहे बालू ट्रक माफियाओं के साठगांठ से उत्तर प्रदेश में भी भेंजा जा रहा है. इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल दिख रहा है.