Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

खेल हर व्यक्ति के जीवन का है अंग :अरबिंद

उर्मिला सेवा संस्थान ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं कबड्डी खेल का किया आयोजन

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के मँगराव उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में उर्मिला सेवा संस्थान एवं सम्राट अशोक परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 21 वें वार्षिक समारोह के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मकरध्वज सिंह ने की. कार्यक्रम के आरंभ में रामास्वामी पेरियार एवं अमर शहीद भगत सिंह को पुष्प अर्पित एवं दीप जलाकर किया गया. खेल के आरंभ में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने संबोधित कर कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है.

शहीद भगत सिंह व रामास्वामी पेरियार को माल्यार्पण करते अतिथिगण 

खेल से बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनेगें. इस तरह का आयोजन होना चाहिए.भगत सिंह एवं रामास्वामी पेरियार हम सभी के आदर्श रहे है.इनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है. शिक्षा से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है. जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कला संस्कृति खेल प्रकोष्ठ विभाग के अरविंद कुमार उपाध्याय उर्फ मंटू जी ने कहा कि खेल हर व्यक्ति के जीवन का अंग है. खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मेरी जिम्मेदारी है.मेरी पूरी कोशिश है कि युवा आगे आ रहे हैं.सरकार ने पहल की है कि जो अच्छा खिलाड़ी होंगे उन्हें सीधी नौकरी देंगे.

खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी

इसके लिए सरकार बधाई के पात्र है. खिलाड़ियों के मांग पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए खेल मैदान को सही तरीके से तराशा जाएगा. इसके लिए जमीन की तलाश भी की जाएगी. स्कूल परिसर में विद्यालय के संस्थापक प्रख्यात विद्वान स्वामी विमलानंद सरस्वती की प्रतिमा लगाने का भी इन्होंने अपील किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण देश प्रेमी ने कहा की खेल में हार और जीत सबको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. किसी भी व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए हार से सीख लेकर और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि रखना चाहिए.राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ श्रुति राज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं.

खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथिगण

व्यक्ति के हर जीवन में उतार एवं चढ़ाव आते हैं. जिनको झेलते हुए छात्राएं आगे बढ़ रही हैं.बदलते समय के साथ इनका विकास हो रहा है. इसके बाद निर्धारित 40 मिनट के खेल में संगराव बनाम हेठुआ के बीच फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता खेला गया. जिसमें शुरुआती दौर में ही हेठुआ की टीम बढ़त बना लिया. दूसरी पारी के आरंभ होते ही संगराव की टीम ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया.जो अंत तक बना रहा. जिसमें हेठुआ की टीम 11 अंक एवं संगराव की टीम ने 13 अंक अर्जित कर जीत हासिल किया.

    खिलाड़ियों को संबोधित करते अरबिंद उपाध्याय उर्फ मंटू जी

जूनियर वर्ग में उतड़ी कला बनाम पलिया के बीच हुए मैच में पलिया की टीम विजेता बन गयी. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में गौरव प्रियदर्शी प्रथम, रौशन सिंह द्वितीय, प्रशांत प्रियदर्शी तृतीय ,वर्ग छह से आठ में साक्षी कुमारी प्रथम, आलोक कुमार सिंह द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय, वर्ग नौ से 12 में मनीष कुमार प्रथम, रंजीत कुमार द्वितीय, विक्की कुमार एवं सुजीत कुमार तृतीय स्थान रहे.गणमान्य अतिथियों ने इन बच्चों को सम्मानित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.इस मौके पर चौरसिया ब्रदर्स के अध्यक्ष राजेश कुमार चौरसिया, जदयू जिला महासचिव निर्मल पासवान, पत्रकार राजकुमार ठाकुर, अरविंद तिवारी, शंकर पांडेय,राहुल कुमार, शिक्षक मंतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, अनुज कुमार, नवाज अमीर, अरविंद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अंगद राम ,बालगुली राम,हासिम अंसारी,कृष्णा राम,राधेश्याम सिंह,मोहन राय,नवाज अमीर,गोबर्धन सिंह,पलकु सिंह,सुधीर सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button