सरकार के पहल पर राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी को दिया गया लैपटॉप भूमि सुधार के कार्यो में होगी प्रगति








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से प्राप्त लैपटॉप का अपर समाहर्ता के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत कार्यरत अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को लैपटॉप प्रदान किया गया. डीएम अंशुल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि दाखिल खारिज एवं अन्य कार्यों में तेज लायें.
सरकार की मंशा है कि आम लोगों के काम को तेजी के साथ किया जाए. जिसके लिए सभी कर्मियों को लैपटॉप प्रदान किया जा रहा है.आम जनता को समय पर लाभ देना सुनिश्चित करेंगे. कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे. जमीन से संबंधित जो भी मामले लंबित है.उसका निष्पादन करें.इस दौरान सीओ रजनीकांत ,कौशल कुमार, राजस्व अधिकारी निधि ज्योत्सना, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, अंकिता वर्मा, श्रुति राज, गोल्डी कुमारी, राजस्व कर्मचारी उमाशंकर राय, सत्यनारायण प्रसाद, श्रीकृष्ण कुमार, जसवन्त कुमार, प्रकाश कुमार, नरेन्द्र कुमार मण्डल, सुजीत कुमार , संजय कुमार , सुरज कुमार ,चंदन कुमार, जय प्रकाश कुमार के अलावा जिले के सभी राजस्व कर्मियों को लैपटॉप दिया गया.