लोक सभा चुनाव में उड़न दस्ता रहेगा सक्रिय अवैध धंधेबाजों पर रहेगी नजर






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में उड़न दस्ता दल के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई.इन्होंने बात रखते हुए कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही संपूर्ण जिला क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. उड़नदस्ता दल (FS) के कार्य एवं दायित्व से अवगत कराते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत नगद राशि, शराब , ड्रग्स, प्रेशियस मेटल, फ्री बेश एवं अन्य तथ्यों की जानकारी इंफोर्समेंट एजेंसी के ESMS App के माध्यम से रियल टाइम बेसिस पर रिपोर्टिंग किया जाना है.
नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी व्यय कोषांग द्वारा बताया गया कि MCC लागू होने के बाद अब तक अधीक्षक मद्य निषेध द्वारा 2320.17 लीटर अवैध शराब कुल मूल्य 12.22 लाख रुपए का तथा बक्सर पुलिस द्वारा 3085.37 लीटर अवैध शराब कुल मूल्य 23.80 लाख रुपए जप्त किया गया है. जिसे ESMS App पर इंट्री की गई है. सभी उड़नदस्ता दल (FS) एवं अधीक्षक मद्य निषेध, बक्सर को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु अपने अपने क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब ढुलाई एवं नगद राशि इत्यादि के रोकथाम के लिए कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे.सभी सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रहेगी.उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पीपा पुल,रोहतास जिला के कौवाकोंच पुल, देवल पुल एवं वीर कुंवर सेतु पर सघन तलाशी की आवश्यकता है. इस बैठक में अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम, एसडीओ धीरेंद्र मिश्र के अलावा सभी नोडल पदाधिकारी एवं उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारी मौजूद रहे.

