बक्सर एसपी मनीष कुमार का हुआ तबादला शुभम आर्य होंगे नए कप्तान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चर्चित आईपीएस अधिकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार का तबादला हो गया है. जिन्हें केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. गृह विभाग के तरफ से जारी सूची के अनुसार राज्य भर में 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.जिसमें शुभम आर्य को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है.इससे पहले शुभम आर्य दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे.
गृह विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना के बाद यह निर्देश दिया गया है कि नए आईपीएस अधिकारी जल्द ही अपने नए पदस्थापना स्थल पर योगदान करेंगे.एसपी के तबादले की खबर सुनकर जिले में काफी चर्चा का विषय बन गया है. लोगों में चर्चा है कि इनका कार्यकाल काफी ही अच्छा रहा है. इनके नेतृत्व में जिले भर में अपराध नियंत्रण, शराब तस्करी रोकने तथा आम जनता से उनके अच्छे संबंध होने से बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था रही है.