चौसा के छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ
नेशनल आवाज़/बक्सर /चौसा :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तिसरे दिन रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा अर्घ्य दिया गया. छठ व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपावास सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा. रविवार की शाम बक्सर जिला मुख्यालय समेत जिले भर में गंगा नदी समेत अन्य नदियों के अलग-अलग घाटों और तालाब किनारे छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
जिला प्रशासन द्वारा इस महापर्व को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है. छठ पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने यहां गंगा नदी व अन्य नदियों के सभी घाटों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. विभिन्न घाटों पर कई चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं. वहीं चौसा में महादेवा घाट, रानीघाट, बाजार घाट, बारा मोड़ आदि गंगा घाटों समेत कर्मनाशा व धर्मावती नदियों और तालाबों के किनारे बने छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा अस्तचलागामी सूर्य को रविवार को पहला अर्घ्य दिया गया. सीओ ब्रिज बिहारी प्रसाद, थानाध्यक्ष राहुल कुमार विभिन्न घाटों का जायजा लेते हुए दिखाई दिए. वहीं नगर पंचायत चौसा के चेयरमैन प्रतिनिधि डा. मनोज यादव और उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज आदि ने भी विभिन्न घाटों पर जाकर जायजा लिया गया.