देवढि़या ऐतिहासिक सूर्य मंदिर पर छठ व्रतियों का लगा मेला डूबते सूर्य को दिया अर्घ
खीरी नदी रहा आकर्षण का केंद्र








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के देवढि़या गांव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर पर रविवार की शाम छठ व्रतियों का मेला लगा हुआ है.यहां दूर-दूर से पहुंचे छठ व्रतियों ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए छठ कर रहे हैं.इसके अलावा क्षेत्र के हंकारपुर कमाख्या धाम पोखरा, मंगरॉव, संगरॉव,खीरी धर्मावती नदी पर भी लोगों ने उत्सवी माहौल में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया.हेठुआ पोखरा पर शिक्षक मंतोष कुमार के अलावा अन्य लोगों ने अर्घ दिया.

खीरी नदी रहा आकर्षण का केंद्र

कैमूर एवं बक्सर जिला को जोड़ने वाली खीरी धर्मावती नदी आकर्षण का केंद्र रहा. यह एक ऐसा छठ घाट है.जिस नदी के एक छोर पर कैमूर जिला के मुखराव सहित आसपास के गांव से पहुंचे हजारों श्रद्धालु एवं बक्सर जिला के खीरी सहित अन्य गांव से पहुंचे हजारों श्रद्धालु श्रद्धालु दोनों एक ही साथ इस धर्मावती नदी में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ देते हैं. जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा.