Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Chhath pooja

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महा पर्व

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में चार दिवसीय छठ पूजा सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नदी, तालाब और जलाशयों के किनारे छठ घाटों पर कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया.

मनोहरपुर डाक बंगला पर स्थित भगवान भास्कर की प्रतिमा

छठ व्रतियों ने सूर्य देव को जल एवं दूध अर्पित कर प्रकृति के इस महापर्व पर प्राकृतिक फलों से सजे मौसमी फल, गन्ना, नारियल, ठेकुआ एवं अन्य व्यंजन बांस से निर्मित सुप में रखी अन्य वस्तुएं भी सूर्य और छठी माई को अर्पित की गयी.छठ की पारंपरिक गीतों को गाते हुए श्रद्धालुओं ने 36 घंटे का उपवास प्रसाद ग्रहण कर तोड़ा. क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक सूर्य मंदिर देवढिया में भी क्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश,बिहार के कैमूर,रोहतास एवं अन्य जिले से आये छठ व्रतियों ने मन्नतें पूरी करने के लिए छठ किया.

उत्तमपुर पोखरा पर अर्घ्य देते छठ व्रती

 

जल स्रोतों का बढ़ा महत्व 

इस बार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में नहर में पानी नहीं होने से जल स्रोत वाले तालाबों का महत्व काफी बढ़ गया था. जिन जल स्रोतों के पास लोग पहले नहीं जाते थे. उन्हें साफ सफाई कर वहां छठ घाट बनाकर छठ व्रतियों ने उत्सवी माहौल में पूजा किया.

बारुपुर काली मंदिर के पास अर्घ्य देते सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष

बारुपुर काली मंदिर के समीप प्राकृतिक रूप से बने पोखर में सुभासपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर एवं महिला मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंजली राजभर ने डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.ग्रामीणों की मदद से इस तालाब को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था. उत्तमपुर के प्राचीन पोखरे पर प्राकृतिक श्रृंगार से सजे हरे भरे पेड़ पौधों के बीच रंगीन बतियो से सजाकर इसे आकर्षक बना दिया गया था. ग्रामीणों का कहना था कि छठ पूजा के अवसर पर ही जल स्रोत का महत्व समझ में आता है.पूजा के साथ यह पोखरा लगभग सैकड़ो एकड़ खेत की सिंचाई कर किसानों के लिए जीवन दायनी भी है.ऐसे में इस तरह के तालाब एवं पोखरों का होना जरूरी है.

देवढिया सूर्य मंदिर पर की गयी सजावट

 

भव्य महा आरती का हुआ आयोजन

मनोहरपुर डाकबंगला पर महा आरती में भाग लेते ग्रामीण

मनोहरपुर डाक बंगला के पास नहर के समीप छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत संध्या महा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें छठ पूजा समिति के सदस्य रवि कुमार, छोटू पांडेय के अलावा सैकड़ो की तादाद महिला एवं पुरुष मौजूद रहे.छठ व्रतियों ने बताया कि महा आरती से इस वातावरण को शुद्ध कर भगवान भास्कर से सुख एवं समृद्धि की कामना की गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button