





नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सीएचसी केंद्र पर शुक्रवार की सुबह पहुंची आशा कर्मियों ने ओपीडी परिसर में तालाबंदी कर दी. जिसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने पूरे दलबल के साथ पहुंचकर आशा कर्मियों से बात करना शुरू किया. फिर भी आशा कर्मी अपनी जिद पर अड़ी रही.
काफी प्रयास के बाद आशा कर्मियों ने ओपीडी परिसर को इलाज के लिए खोल दिया. शांतिपूर्ण धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी.वही पंचायतों में टीकाकरण केंद्रों पर दवा भेजने के लिए पहुंचे स्वयंसेवकों का भी इन लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. विरोध होते देख स्वयंसेवक वापस लौट पड़े.
किसी भी टीकाकरण केंद्र पर दवा नहीं पहुंचा. अध्यक्षता कर रही आशा कर्मी बलकेशरा देवी ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पिछले 16 दिनों से हड़ताल के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. फिर भी सरकार के कान तक आवाज नहीं पहुंच रही है. जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होती है. विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. आशा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से महिला बंध्याकरण, मातृत्व दिवस, बच्चों का टीकाकरण एवं कई अन्य स्वास्थ्य योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित है. जिसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है.
सरकार के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने इन सभी आशा कर्मियों एवं संघ के लोगों को लिखित तौर पर सूचित कर दिया गया है कि कोई भी अगर टीकाकरण कार्य बाधित करता है. अथवा काम करने वाले व्यक्ति को जबरन रोकता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान आशा कर्मी धनजीरा देवी, प्रमिला देवी, रामावती देवी, नीलम देवी, रोजी देवी, मंजू देवी, बिंदु दवी, सीमा देवी, सरिता देवी के अलावा अन्य आशा कर्मी मौजूद रही.

