crime
राजपुर में मिला अज्ञात वृद्ध का शव,पहचान के लिए पुलिस ने किया अपील
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के संगराव डिहरी राजवाहा में देउरीया गांव के सामने एक 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव देखा गया.शव देखते ही आस-पास के ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया.कुछ ही देर में सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ जमा हो गयी.
इसकी सूचना राजपुर थाना को दिया गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फोटो अपलोड कर पहचान के लिए अपील की गई है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.चौकीदार के माध्यम से आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.अन्य थानों में भी इसका फोटो भेजा गया है.शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा.