Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

जयंती पर याद की गयी राष्ट्र माता सावित्रीबाई फुले

नेशनल आवाज/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में बुधवार को देश की प्रथम महिला शिक्षिका क्रांती ज्योती सावित्रीबाई फुले की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनायी गयी.प्रखंड परिसर में बहुजन समाज पार्टी के तत्ववाधान में मनाई गई.जिसकी अध्यक्षता सरोज साधु ने की.कार्यक्रम के आरंभ में इनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर गगन भेदी नारे लगाये गए.

सावित्रीबाई फुले को नमन करती महिलायें

पूर्व बसपा नेता विनोद मौर्य ने विचार रखते हुए कहा कि जिस तरह से माता सावित्रीबाई फुले ने समाज के झंझावतो को तोड़कर शिक्षा की ज्योति जलाने का काम किया. वह ज्योति आज देश के हर घर में जल रहा है.शिक्षा से ही देश का विकास संभव है. लालजी राम ने कहा कि सावित्री बाई फुले की देन है कि आज महिलाएं भी शिक्षा ग्रहण कर रही है. हमें उनके पथ पर आगे बढ़ते हुए आज भी बच्चों को शिक्षा के प्रति आगे बढ़ाने की जरूरत है.

महिमा बौद्ध ने शिक्षा गीत प्रस्तुत कर महिलाओं को जगने की प्रेरणा दिया. इस मौके पर बसपा नेता शेषनाथ कुशवाहा, बालेश्वर भारती,बंशनरायन राम,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिहर मेहरा,रामाश्रय यादव,दिनेश राम,उषा भारती, रीता देवी,पिंटू कुमार,पँचरत्नी कुंवर, मीना देवी ,मुनीम राम, जयप्रकाश , राधेश्याम ,मनउर अंसारी, सुगंती देवी,के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.इसके अलावा सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर मंगराव में ज्योति सिंह, सम्राट अशोक बुद्ध विहार देवढ़ीया में रामनिवास सिंह की अध्यक्षता में इनकी जयंती मनाई गयी.

 

झुग्गी स्कूल के बच्चों ने किया याद

झुग्गी झोपड़ी स्कूल में जयंती मनाते बच्चे

 बक्सर नगर के जज आवास कॉलोनी के पास झुगी – झोपड़ी के बच्चों के बीच संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र पर सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गयी. बच्चों के बीच माता सावित्रीबाई जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया.उनके जीवन से सीख  लेने की बात बताई गयी.ये प्रथम महिला शिक्षिका थी. उन्होंने किसान पाठशाला का प्रारंभ भी पहली बार किया. इनका जन्म 3 जनवरी 1831 ईस्वी में हुआ था और उनकी मृत्यु मार्च 1897 में हुई थी.

मध्य विद्यालय मिल्की में जयंती मनाते छात्र व शिक्षक

कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह एवं डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया.इस मौके पर जिला  कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान, अधिवक्ता जनार्दन सिंह, राम एकबाल चौधरी मौजूद रहे.मध्य विद्यालय मिल्की में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ,राजकुमार रामन, रेणु कुमारी ,दीनबंधु सिंह ,प्रीति राय,राजकुमार, चंद्रशीला देवी सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button