राजपुर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ बीडीओ को सौंपा गया अविश्वास का प्रस्ताव
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर में पिछले दो सप्ताह से चल रही चर्चाओं के बाद गुरुवार को प्रखंड प्रमुख राधिका देवी एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ को सौंप दिया गया है. इससे संबंधित आवेदन पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को सौंपा गया.दुल्फा पंचायत की बीडीसी मंजू देवी के नेतृत्व में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 26 पंचायत समिति सदस्यों में से 14 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं.वहीं उप प्रमुख के लिए मटकीपुर पंचायत की बीडीसी मजीदन खातून बीडीओ के समक्ष नौ पंचायत समिति सदस्यों ने उपस्थित होकर आवेदन को सौंपा है.
प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है. दोनों के खिलाफ जो अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया है. उन पर कई आरोप लगाए गए हैं.जिसमें कार्य में शिथिलता, समिति के गठन में अनियमितता, समिति के सदस्यों की बातों पर ध्यान नहीं देना, क्रियान्वित योजनाओं में समान रूप से भागीदारी नहीं दिया जाना है.
सभी सदस्यों के द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराने के बावजूद बात को अनसुना कर दिया जाना, क्रियान्वित योजनाओं के समय भुगतान नहीं किया जाना एवं समय पर कभी भी बैठक नहीं बुलाया जाना यह सभी आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में अब इन पर कोई विश्वास नहीं है.विरोधी पक्ष का कहना है कि प्रखंड प्रमुख पंचायत समिति सदस्यों का विश्वास हो चुकी हैं एवं यह अल्पमत में है. ऐसी स्थिति में उन्हें बिहार पंचायत राज अधिनियम के तहत प्रमुख के पद पर रहने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है.
जिसको लेकर विरोधी सदस्यों ने पंचायत समिति की एक विशेष बैठक शीघ्र बुलाने की मांग की है ताकि अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन हो सके.वहीं बीडीओ ने कहा कि अविश्वास के लिए आवेदन देकर गुहार लगायी गयी है.जिसे पत्र के माध्यम से प्रमुख को सूचित करेंगे.अगर 15 दिनों के अंदर बैठक आहूत नहीं की जाती है तो पुनः कानूनी रूप से आगे की कार्रवाई की जाएगी.इस मौके पर मनप्यारी देवी ,फूलकुमारी देवी,बिंदु देवी,माया देवी,धनवर्ती देवी, तारामुनि देवी,मजीदन खातून,सुशीला देवी मौजूद रही.