दिव्यांगों के यूडीआईडी शिविर में 125 लोगों का हुआ निबंधन संबल योजना से दी गयी ट्राईसाइकिल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सदर प्रखंड परिसर में यूडीआईडी शिविर का आयोजन किया गया.जिसका निरीक्षण डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया.इस शिविर में कुल 125 दिव्यांगजनों का निबंधन किया गया.बुनियाद केन्द्र से संबल योजना अन्तर्गत 04 मोटर ट्राईसाईकिल, 10 तिपहिया साइकिल, 09 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 06 वैशाखी, 02 दृष्टिबाधितों को सेंसर स्टिक एवं 01 श्रवण बाधित दिव्यांगजन को श्रवण यंत्र का वितरण डीएम ने किया.इसके अतिरिक्त 36 चलंत रूप से दिव्यांगजनों को कला भवन बक्सर से बैट्री चालित मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया.

संबल योजनान्तर्गत चलन्त दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 60 या उससे अधिक है, उसे बैट्री चालित मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई जाती हैं.डीएम ने कहा कि किसी भी दिव्यांगता प्रतिशत वाले दिव्यांगजन को इस वर्ष के अंत तक यूडीआईडी कार्ड बनवाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का अपील किया.
सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तरफ से दिव्यांगजनों से अनुरोध किया गया कि वह यातायात के नियमों का अनुपालन करते हुए समुचित बचाव के साथ ही मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल का परिचालन करेंगे. इस योजना हेतु सिर्फ ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जाते हैं. जिन दिव्यांगजनों ने अभीतक ऑनलाईन आवेदन नहीं किये हैं वों दिये गये लिंक https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx पर आवेदन कर सकतें हैं. वैसे दिव्यांगजन जो किसी भी माध्यम से यूडीआईडी कार्ड का निबंधन नहीं करा पाए है, स्वालंबन वेबसाईट https://www.swavlambancard.gov.in/ पर निबंधन करते हुए प्रत्येंक बृहस्पतिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होते हुए UDID कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.इस मौके पर डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन कोषांग , बीडीओ,सीओ,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी , जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

