Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

जिले के किसान करेंगे जैविक खेती

कृषि वैज्ञानिको ने कहा जैसा होगा अन्न वैसा होगा मन

नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के संयुक्त कृषि भवन परिसर में शनिवार को एक दिवसीय जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल एवं जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मंच संचालन अमान अहमद ने की. किसानों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि जैविक खेती से ही हम आने वाली पीढ़ियों की रक्षा कर सकते है.
इसके लिए अन्नदाता को पुनः जैविक खेती को अपनाना होना.जैविक खेती से मानव स्वास्थ को बेहतर रखने के साथ-साथ अपनी मिट्टी की गुणवत्ता को बरकरार रख सकते है. जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में किसानों को जैविक खेती के अपनाने हेतु अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है.कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ में जैविक कॉरिडोर को शामिल किया गया है. इस योजना के माध्यम से 1500 एकड़ में जैविक खेती करने का लक्ष्य है.इक्छुक कृषक संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार या कृषि समन्वयक से संपर्क स्थापित कर लाभ उठा सकते है.
किसानों को जैविक खेती पर तकनीकी जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मान्धाता सिंह एवं रामकेवल द्वारा दिया गया.वैज्ञानिकों ने कहा जैसा होगा अन्न वैसा होगा मन .मेला में रविदास बाबा एफ पी ओ, डुमराव फार्मर प्रोड्यूसर इत्यादि द्वारा मौके पर ही जैविक उत्पाद बिक्री स्टाल लगाया गया था. जिस पर अनेक कृषक जैविक उत्पाद की ओर आकर्षित होकर जमकर खरीदारी की. जैविक मेले में किसानों द्वारा एक से बढ़कर एक उत्पाद लाया गया था.जिसे किसानों ने काफी सराहा. उनके मन मे जैविक खेती की अवधारणा सकारात्मक सोच में बदल गयी.मौके पर सहायक निदेशक वसुंधरा, संजुलता,शेखर किशोर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर कुमार, रबी भूषण प्रसाद, उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी, आत्माकर्मी रघुकुल तिलक, विकास कुमार राय,चंदन कुमार सिंह सहित सभी विभागीय पदाधिकारी, कर्मी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button