जैविक खेती के लिए डीएम ने किसानों को किया प्रेरित दो दिवसीय किसान मेला का हुआ आयोजन






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला के बाजार समिति परिसर में बुधवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) के तत्वावधान में दो दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ किया गया.जिसका उदघाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया.इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आत्मा द्वारा आयोजित किसान मेला किसानों के लिए बेहतर मंच है.खेती बाड़ी से सम्बंधित सीखने के लिए आत्मा किसानों को प्रशिक्षण देने का काम करती है.आत्मा के तरफ से जैविक खेती से संबंधित सेल्फी प्वाईंट बनाया गया है.

जहां जिलाधिकारी ने सेल्फी लेकर जिले के किसानों को संदेश दिया कि जैविक खेती कर अपने स्वास्थ की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को दूषित होने से बचाये.किसान मेला में प्रगतिशील किसानों के द्वारा फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक उत्पाद लाया गया था.जिसके निरीक्षण के क्रम में इन्होंने कहा कि यहाॅं के किसान अपने उत्कृष्ट उत्पाद के आधार पर बक्सर का नाम राज्य स्तर तक पहुॅंचा सकते है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है.

पराली प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पराली अवशेष नहीं विशेष है.किसान इसे जलाने के जगह पर इस्तेमाल करें.स्टाॅल में मदन वाटिका नर्सरी, मनोज मधु उत्पादन केन्द्र, जागृति मशरुम एफपीओ, डुमराॅंव एफपीओ, दियरांचल एफपीओ इत्यादि के साथ-साथ कृषि व कृषि से सम्बद्ध विभाग यथा केवीके, मत्स्य, सहकारिता, उद्यान इत्यादि द्वारा आकर्षक स्टाॅल लगाया गया था.जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग व आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
पराली प्रबंधन हेतु स्ट्रा बेलर के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन कर इसके महत्वों से अवगत कराया गया. वैज्ञानिक संवाद भी आयोजित किया. जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञ हरिगोविंद ने रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों के प्रबंधन पर प्रकाश डाला साथ ही किसानों के प्रश्नों के उतर भी दिये गये.कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल,जिला सहकारिता पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र , उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक,भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक, जिला स्तरीय आत्मा कर्मी, बीएओ, कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम, किसान सलाहकार के साथ अनेक प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे.

