तेज रफ्तार स्कार्पियो के धक्के से महिला की हुई मौत दूसरे ही हालत गम्भीर
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर दिनारा मुख्य पथ पर इटढिया गांव के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो के धक्के से एक 45 वर्षीय महिला कमलावती देवी पति कन्हैया गोंड की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में घायल इसकी बहू ललिता देवी पति चंदन कुमार का ईलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम यह दोनों घर से टहलने के लिए गई थी. तभी दिनारा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर इसमें टक्कर मार दिया.टक्कर इतना काफी जोरदार था कि रोड पर अफरा-तफरी मच गया. टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. चिखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए.
जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित महिला के शव को रोड पर रखकर रात 10:00 बजे तक रोड जाम कर दिया. बक्सर दिनारा मुख्य पथ पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे.घटना स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर घंटों बाद यातायात को चालू किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. चालक एवं उसमें अन्य बैठे लोग हादसा होने के बाद गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं.