





नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के हेठुआ गांव स्थित लिटिल लाइटस पब्लिक स्कूल परिसर में अशर्फी एजुकेशन प्वाइंट के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र में बिहार पुलिस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में क्षेत्र के बिजौली, हेठुआ,सिसराढ़, पिपराढ़,भलुहा के अलावा अन्य गांव से पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पैटर्न पर ली गई परीक्षा में छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उजागर किया.
जिसमें कॉपी जांच के बाद प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप आने वाले प्रथम अनुज कुमार गुप्ता, द्वितीय सोनम कुमारी एवं तृतीय टॉपर विक्की कुमार को चुना गया. जिन्हें संस्थान के तरफ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अशर्फी एजुकेशन पॉइंट के निदेशक दीपक कुमार सिंह एवं लिटिल लाइट्स पब्लिक स्कूल के निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों को आगे बढ़ने के लिए संस्थान के तरफ से यह पहला प्रयास है.
छात्रों के उत्साह को देखते हुए आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. क्षेत्र के रहने वाले छात्रों को मंजिल तक पहुंचाना है. इस मौके पर शिक्षिका कविता कुमारी, शिक्षक चंदन कुमार, अमित कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

