पंचायतों में शिविर से होगा जमीन संबंधी मामलों का निपटारा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी पंचायत में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा. भूमि से संबंधित अधिकतर मामले विवादों से घिरे रहते हैं.जिसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर पंचायत में पहली बार शुक्रवार के दिन शिविर लगाया गया. जिसमें नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में आवेदन प्राप्त किया गया. सरकार के तरफ से कई बार सभी मामलों को समय पर निपटाने के लिए फरमान जारी किया गया. बावजूद बहुत सारे काम अभी भी अधूरा पड़ा रहता है.जिसमें आपसी बंटवारा, नामांतरण, नकल सहित कई कामों के लिए लोग विभाग का चक्कर लगाते रहते हैं.
ऐसे में कोर्ट ने निर्देश जारी कर पूर्व से सृजित जमाबंदी में छूटे हुए खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान को अद्यतन करने ,पारिवारिक बंटवारा हेतु वंशावली शिविर लगाकर शीघ्र मामले का निष्पादन करने के लिए फरमान जारी किया है. इसी के आलोक में यह शिविर लगाया गया. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सप्ताह में मंगलवार , बुधवार , गुरुवार को संबंधित हल्का में ग्रामीणों के बीच प्रचार प्रसार कर इसके प्रति जागरूक किया जाए.
जिसके लिए संबंधित पंचायत भवन या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शिविर लगाकर संबंधित मामलों से आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इसी शिविर में आवेदन प्राप्त कर फरिकानो के स्व घोषित वंशावली के साथ बंटवारा नामा आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में अंचलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन दाखिल खारिज भी की जाएगी. आपसी बंटवारनामा के आधार पर प्राप्त दाखिल खारिज आवेदन के पूर्ण रूप से निर्गत फीफा के प्रावधान से अलग करते हुए प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकेगा.
क्या बोले अधिकारी
जिला के वरीय अधिकारी के निर्देश पर एक मार्च से तीन मार्च तक पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा.इसके लिए पत्र के माध्यम से सम्बंधित हल्का कर्मचारी को सूचित किया गया है.ग्रामीणों को जागरूक कर आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद सभी मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. — शोभा कुमारी, अंचलाधिकारी राजपुर