ग्रामीण युवाओं को यू ट्यूब ने भेंट किया सिल्वर क्रिएटर अवार्ड नरेंद्र एवं हरेंद्र ने गांव में रहकर पत्रकारिता के क्षेत्र में बनायी पहचान
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- काम करो ऐसा की एक पहचान बन जाए ,हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाए. ऐसा ही कुछ सच साबित कर दिखाया है. उनकी सफलता पर यूट्यूब ने इन्हें सिल्वर क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया है .सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा नरेंद्र बसंत एवं उनके भाई हरेंद्र बसंत ने. इन दोनों भाइयों ने ग्रामीण परिवेश में रहकर कड़ी लग्न एवं मेहनत के साथ जब कुछ करने की ठाना तो आज वह उसको हासिल कर दिखाया है.
नरेंद्र बसंत अपनी पूरी पढ़ाई ग्रामीण प्रवेश में रहकर किया. जो वर्ष 2021 में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार की तलाश में था. तभी कोरोना काल में देश के सभी कंपनियों ने अपने दरवाजे बंद कर दिए. ऐसे में बाहर जाना काफी मुश्किल हो गया. परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर कर अपने को मजबूती के साथ आगे बढ़ने के लिए हरेंद्र बसंत एवं नरेंद्र ने मिलकर ‘जनतंत्र खबर’ नाम से एक यूट्यूब चैनल बना लिया. जिस चैनल पर अपने आसपास की खबरों को दिखाना शुरू किया.
जिसे देख लोग इसके चहेते बन गए.हर गांव से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी समस्याओं को लोगों तक पहुंचाना इनका काम हो गया जो आज हर गांव एवं कस्बों तक पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सरकार एवं उसके प्रतिनिधियों से अवगत कराते हैं. जिनकी सफलता के बाद आज इनके चैनल के एक लाख 12 हजार 260 सब्सक्राबर हो गए हैं. फेसबुक पर 59 हजार 810 फॉलोअर्स हैं.एक लाख सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब उसके संचालक को इस अवार्ड से नवाजता है.
दोनों भाई मिलकर करते है काम
जनतंत्र खबर चैनल के लिए दोनों भाई मिलकर काम करते हैं. हरेंद्र बसंत वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं,वहीँ नरेंद्र बसंत क्षेत्र भ्रमण कर समाचार संकलन करते हैं.इन लोगों नें 10 अप्रैल 2021 को इसकी शुरुआत की थी.इसके माध्यम से वे हर माह सैकड़ों डॉलर कमा रहे हैं. दोनों भाई बतलाते हैं की इनके परिवार में कुल 14 सदस्य हैं. जिनका जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत यू -ट्यूब से कमाई गयी रकम है.इनके उपलब्धि पर पिता निरमोही राम , माता उषा देवी, भाई विकास व नीतीश समाज सेवी सह पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही,सुभासपा नेता उदयनारायण राजभर के अलावा अन्य लोगों ने इन्हें बधाई दी है.