सम्मान के साथ शिक्षक की हुई विदाई






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखण्ड के समहुता पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकिया के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. समारोह मे प्राथमिक विद्यालय चकिया के प्रधान शिक्षक मनोज कुमार जी के स्नातक कला शिक्षक के पद पर प्रोन्नति के उपरांत उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहना में पदस्थापित किये जाने पर विद्यालय परिवार और शिक्षकों द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया.
समारोह का संचालन शिक्षक विपिन कुमार ने किया व अध्यक्षता भूमि दाता राम नरेश सिंह ने किया.आगत सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षक मनोज कुमार के साथ बिताए हुए एक एक पल को साझा करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई.शिक्षक मनोज कुमार ने कहा की अपने सेवा काल के शुरुआती बीस वर्ष मैंने इस विद्यालय को दिया. यहाँ से बहुत कुछ सिख कर जा रहा हूं.यहाँ के लोगो और शिक्षकों का जो साथ और सम्मान मिला उसे मै कभी भुला नही सकता.मौके पर विद्यालय के शिक्षक रमाकांत राम, शालिग्राम पाल,राकेश रंजन पाठक, सुनैना देवी, बसंत कुमार,संजय कुमार सिंह, रमेश चन्द्र, राजीव रंजन कुमार, रामस्नेही चौधरी, मंजु कुमारी, विनोद रावत ,नन्द किशोर सिंह , अरुण कुमार सहित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, रसोइया आदि उपस्थित रहे.

