बॉलीवुड एवं स्थानीय कलाकारों ने बिखेरा जलवा ताड़का वध दृश्य का हुआ संगीतमय मंचन








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में कला एवं संस्कृति विभाग पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन किया गया.इसका उदघाटन राज्य मंत्री उपभोक्ता मामलें खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय-सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे, न्यायाधीश उच्च न्यायालय रांची डॉ0 शिवानंद पाठक एवं जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.डीएम ने कहा कि विश्वामित्र महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी गई है.

यह महोत्सव स्थानीय व उभरते कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा तथा उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी.तड़का वध की प्रस्तुति सिनेमेड एंटरटेनमेंट के द्वारा दी गई. तत्पश्चात आर्यन बाबू ने अपनी गायिकी से खूब झुमाया.इनके गीतों को सुनकर श्रोतागण काफी उत्साहित दिखे. स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. स्पीड डांस ग्रुप एवं साकार कलाकृति ग्रुप के द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई.जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बॉलीवुड गायक विनोद राठौड़ एवं गायिका चांदनी मुखर्जी ने भी लोगों को खूब झुमाया.

कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों एवं प्रतिभागियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई साथ ही ज़िला पदाधिकारी द्वारा भी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारियाें, कर्मियों एवं प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दी गयी.