Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

पाथवेज वर्ल्ड स्कूल में प्रतिभाशाली छात्रों को दिया गया सम्मान, शिक्षकों ने किया उत्साहवर्धन

नेशनल आवाज़/बक्सर :- डुमरांव के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बक्सर के बिहार सेंट्रल स्कूल की डायरेक्टर उर्मिला जी ने उदघाटन कर बच्चों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं स्कूल की प्रिंसिपल नेहा सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.

उदघाटन करते अतिथिगण

विद्यालय की इंचार्ज रेशम केसरी और शिवानी पांडेय ने मुख्य अतिथि को शाल,बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.संचालन  रिंकी वर्मा ने किया.क्लास किड्स से वर्ग सात तक के बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर आर राघवन ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों की उनकी क्षमता को और निखारने के उद्देश्य से सम्मानित करते आ रहे हैं. यह मेडल और प्रशस्ति पत्र केवल कागज और धातु नहीं बल्कि बच्चों को यह अवगत कराने के लिए है कि आपमें प्रतिभा है.

प्रतिभा हमारे समाज की उम्मीद है.विद्यार्थी एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े.मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा पाने का उद्देश्य श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन है.प्रतिभा सम्मान में अकादमी के वार्ड परीक्षा अवार्ड , अवार्ड कल्चरल एक्टिविटी, अवार्ड एग्जिबिशन, अवार्ड क्लास किड्स टू क्लास 7 तक के बच्चों को दिया गया.इस दौरान वर्ग सात के छात्र निर्मल , सोनाली , नैंसी, अनन्या वर्ग छह  के अमरकांत ,आयुष,आकाश.वर्ग 5 के शिवम ,शिवम, मयंक ,अदिति , अनन्या.क्लास 4 के निशान, अब्दुल ,सृष्टि ,निशा, कान्हा,अंकुश ,कृष्ण ,निखिल ऋतिक, अंजलि ,क्लास 3 के सौम्या, अक्षिता ,सूरज, रवि ,अक्षय

क्लास 2 के यशिका, ध्रुव, पलक ,अभिमन्यु, श्रेया, आर्यन,रिया क्लास 1 के जिज्ञासु, काव्य, रिद्धि ,यश, राज ,अंश, सत्यम, शानवी , प्रिंस,विभव एवं वर्ग प्री प्राइमरी के काव्या, अंशिका , वैष्णवी ,अभिषेक, सोनम, सृष्टि नर्सरी क्लास के एंजेल,ऋषि आर्य,अंश अरणी , उज्वल किड्स के रुकैया को सम्मानित किया गया.इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्रा मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button