खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा शतरंज में अंकुश रहे अव्वल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा स्थित आवासीय बाल विद्या निकेतन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक राजेश रंजन ने किया. इन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक ज्ञान का होना जरूरी है.स्कूल से ही बच्चे सीख कर आगे के लिए अपना रास्ता तय करते हैं.खेल भी पढ़ाई का एक हिस्सा है.पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है. बच्चों के बीच जलेबी दौड़, बैडमिंटन, शतरंज, गणित दौड़ ,मेहंदी एवं क्रिकेट जैसे विभिन्न खेलकूदों का प्रतियोगिता कराया गया.जिसमें शतरंज में अंकुश कुमार प्रथम स्थान पर रहे. जलेबी दौड़ में मणिराज प्रथम, शुभम कुमार द्वितीय ,बैडमिंटन में आकाशदीप प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय ,गणित दौड़ सीनियर वर्ग में रौशन कुमार प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय, कर्सिव राइटिंग में साक्षी कुमारी प्रथम, सत्यम और यश कुमार द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता में जय श्री प्रथम, लक्ष्मी एवं दृष्टि द्वितीय स्थान पर रही. जूनियर वर्ग के गणित दौड़ में सिकंदर कुमार प्रथम.
क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्यालय के ही बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में विजेता टीम के कप्तान बलिराम कुमार एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सामूहिक रूप से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. छात्रों ने कहा कि बहुत खुशी है कि हमें सफलता मिली है. आगे भी इससे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

