एक लाख रुपए मूल्य के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिलेभर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाई गई है.यह टीम विभिन्न जगहों पर गहन जांच पड़ताल कर रही है. इसी अभियान में ऑपरेशन नार्कोस के तहत आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए इस अभियान में दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से लगभग एक लाख रुपये मूल्य के गांजा भी बरामद किया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक दिनेश चौधरी ,प्रधान आरक्षी राजेश कुमार एवं राजकीय रेल पुलिस के सिपाही स्मिता कुमारी बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर जांच पड़ताल कर रहे थे.
इसी दौरान गाड़ी संख्या 15946 के आगमन होते ही कोच संख्या B-4 से एक महिला एवं पुरुष गाड़ी से उतरते ही अपने हाथ में बैग लिए तेजी के साथ भागने लगे. जिसकी हरकत पर संदेह होते ही रोक कर पूछताछ किया गया. जिसमें वह दोनों घबराने लगे. कुछ ही देर में दोनों ने स्वीकार कर लिया कि बैग में गांजा है.उसी समय बक्सर अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य की मौजूदगी में बैग खोलकर तलाशी ली गयी. इन दोनों के बैग में लगभग पांच-पांच किलो गांजा का अलग-अलग दो पैकेट बरामद किया गया.
जिसे जप्त करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार की गई महिला सुनीता चौहान ग्राम बोलो गोरा ,थाना खारी पटिया, जिला दारांग एवं पुरुष अर्जुन चौहान, ग्राम – लंबा पत्थर ,थाना खेरौनी जिला वेस्ट करबी ऐंगलॉन्ग है. इन दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया.इस अभियान से लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया.

