राजपुर में एटीएम तोड़ते ही मुंबई में बजा अलर्ट अलार्म, पुलिस ने बचाए लाखों रुपए



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक के पास लगे स्टेट बैंक के एटीएम से लाखों रुपए की नगदी चोरी होने से बच गयी. जिस घटना को अंजाम देने के लिए अज्ञात चोरों का गिरोह एटीएम के सामने प्लास्टिक के तिरपाल से ढककर उसके अंदर बैठकर आराम से गैस कट्टर एवं कई अन्य उपकरणों के सहारे इसे तोड़ने का काम शुरू किया. तब तक मुंबई स्थित हेड ऑफिस में रात लगभग 1:50 पर अलर्ट अलार्म बज गया. वहां की टीम ने राजपुर पुलिस को सूचित किया.
सूचना मिलते ही तत्काल एटीएम के पास पुलिस की गाड़ी पहुंची इससे पहले पुलिस की लाल बत्ती देखकर चोरो का गिरोह सभी सामान छोड़कर वहां से भाग निकला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गैस कट्टर एवं कई अन्य आवश्यक सामान को बरामद किया. इससे एक बड़ी घटना होने से बच गया. इस घटना का पूरा फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसके लिए पुलिस टीम गठित कर बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक करने में लगी हुई है.